नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम (Ind vs sl 1st t20) भारत और श्रीलंका से जुड़ी अहम खबर के बारे में जानेंगे भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरबरी से सीरीज की सुरुआत होने जा रही है आइये कुछ बड़ी खबरों का रुख करते है
Ind vs sl 1st t20 :श्रीलंका सीरीज का होगा आगाज।
आज से (Ind vs sl 1st t20 )भारत और श्रीलंका के मध्य खेले जाने वालीं टी 20 सीरीज की सुरुआत होगी पहला टी 20 मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होगा इस मैदान ।में काफी लंबे समय के बाद कोई इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है जिसका प्रसारण निर्धारित समय साम को 7 बजे से होगा डीडी फ्री डिश में स्पोर्ट्स 2.0 और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप इसका आनंद ले सकते है भारतीय टीम अपनी इस सीरीज की सुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी तो वही
श्रीलंका भी सीरीज में अपनी पकड़ बनाना चाहेगी इस बार श्रीलंका अपनी टीम को मजबूत करके आया है उनकी टीम में भारत को चैलेंज करने के लिए कई ऐसे खिलाड़ी है जिसमे सबसे बड़ा नाम अगर किसी का था तो वो थे वनिन्दु हसरंगा जो फिलहाल कोरोना की बजह से बाहर हो गए है ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि श्रीलंका कैसे भारत को टक्कर देता है भारत की टीम अभी वेस्टइंडीज से सीरीज जीत कर आ रही है तो वही श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया से हार कर आ रहा है
अगर हेड टू हेड की बात करें तो ( Ind vs sl 1st t20)भारत और श्रीलंका की तो भारत ने 14 मैच जीते है वही श्रीलंका ने 7 मैच जीते है भारत ने अपने होम सीरीज में 8 मैच भारत जीत है और दो हारा है इससे पहले भारत ने एक ही टी 20 मैच इस मैदान में खेला है जिसमे कप्तान रोहित शर्मा ने 111 रन बनाए थे भारत ने वेस्टइंडीज को 195 रन का लक्ष्य दिया था उसके बाद वेस्टइंडीज की पारी 120 रन पर सिमट गई थी इस मैदान में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिलने की सम्भावन ज्यादा होती है
दोनो ही टीम कि संभावित 11 खिलड़ियों की सूची इस प्रकार है
संभावित 11श्रीलंका : पथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान ), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा
भारत की संभावित 11: रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह(वाईस कप्तान)
दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका सीरीज से हुए बाहर
टीम इंडिया को इस सीरीज की सुरुआत से पहले दो बड़े झटके लगे दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोट की बजह से। ( Ind vs sl 1st t20 )इस सीरीज से बाहर हो गए जिसमे दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल दोनो ही टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर के अ रहे थे दोनो ही खिलाड़ी जब भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी उस
टीम का हिस्सा भी रह चुके है दीपक चाहर ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को श्रीलंका दौरे पर एक मैच भी जिताया था वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए आखिरी टी20 मैच में गेंदवजी करते समय उनके मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वह अपना चार ओवर में से 11 गेंद ही फेक पाए उनके दूसरे ओवर को वैंकटेश अय्यर ने
खत्म किया दीपक तब तक मैदान से बाहर जा चुके थे और फिर दुबारा मैदान में वापस नही आये बात करें सूर्यकुमार यादव की तो तीसरे टी20 के दौरान ही उनको फ्रैक्चर हुआ था क्रिकबज़्ज़ के अनुसार सूर्यकुमार यादव को हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है उन्हें इस सीरीज के लिए अनफिट बताया गया है दोनो ही खिलाड़ियों के सीरीज से बाहर होने की पुष्टि बीसीसीआई ने अपने ट्विटर के माध्यम से की
वनिन्दु हसरंगा हुए भारत की सीरीज से बाहर
श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर वनिन्दू हसरंगा(।Ind vs sl 1st t20) टी 20 सीरीज से कोविड 19 की बजह से बाहर हो गए आपको बता दु की श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान हसरंगा कोविड टेस्ट में हसरंगा कोविड पॉजिटिव पाए गए जिससे वह अभी तक रिकवर नही हो पाए है उनकी रिपोर्ट अभी तक निगेटिव नही आई है ऐसे में उन्हें अभी रिकवरी के लिए कोरोना के नियमो के अनुसार क्वारंटाइन किया गया है अब वह जब निगेटिव हो जाएंगे तभी उन्हें खेलने का मौका मिलेगा ऐसे में भारत के दौरे से हसरंगा बाहर हो गए है