Ind vs wi 2nd odi :नमस्कार साथियों आपका स्वागत है हमारे नए लेख में स्काई के नाम से मसहूर सूर्यकुमार यादवसूर्यकुमार यादव की 83 गेंद में64 रन की अर्द्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 237 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी। उसे 44 रन से मैच में हार मिली
opInd vs wi :सूर्यकुमार यादव बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने शुरुआती छह एकदिवसीय मैच में लगातार 30 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है।इससे पहले खेले गए अपने पहले पांच एकदिवसीय मैचों में सूर्यकुमार यादव ने क्रमश:31* नाबाद, 53 , 40 , 39, 34* रन बनाए थे। नीदरलैंड के क्रिकेटर रियन टेन डोश्टे और टॉम कूपर के अलावा पाकिस्तान के टीम के स्टार खिलाड़ी फखर जमां ने ऐसा कारनामा पहली पांच पारियों में किया था। सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को 83 गेंदों की अपनी अर्धसतकीय पारी में पांच चौके लगाए।I
Ind vs wi :ऋषभ पंत ने की पहली बार वनडे क्रिकेट में ओपेनिंग
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे एक एकदिवसीय मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए और ऐसा उनके कैरियर में पहली बार हुआ जब वह इंडिया के लिए वनडे में ओपनिंग करने का मौका मिला हालांकि ऋषभ पंत इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे वह मात्र 34 गेंद खेलकर 18 रन ही बना सके उनका हालिया फॉर्म काफी अच्छा रहा है उन्होंने अपने बल्ले से टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण मैच भी जिताये है उम्मीद है कि अगले एकदिवसीय में उनके बल्ले से रन निकले