नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे की। ( Ipl 2022 live Streaming) आईपीएल 2022 यानी कि टाटा आईपीएल का आनंद आप किस -किस जगह उठा पाएंगे और जानेंगे 26 मार्च को आईपीएल का आगाज किन दो टीमो के बीच मैच से होगा
आईपीएल 2022 का 26 मार्च से होगा आगाज
आईपीएल 2022 का आधिकारिक रूप से आगाज 26 मार्च से हो रहा है आईपीएल 2021 की विजेता टीम चेन्नई चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले बार की उपविजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ फिर किस्मत आजमाएगी।
Read also :मार्क वुड की जगह नही खेलेंगे तास्किन अहमद बीसीबी ने एनओसी देने से किया इनकार
बेंगलुरू में आयोजित मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी खरीदारी की। अब मुकाबलों का समय है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों को दो-दो समूहों में बांटा गया है दो नई फ्रेंचाइजी- लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के जुड़ने के बाद टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन मैचों को आप कब और कहां देख सकते है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग किस जगह होगी होगी और कहां से ताजा स्कोर देख सकेंगे।
Ipl 2022 live Streaming: टाटा आईपीएल का प्रसारण
आईपीएल 2022 के सभी मैचों का भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। IPL 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में Disney+ Hotstar, Jio TV और Airtel TV पर उपलब्ध होगी।
यहाँ देखें अपने भाषा मे
पूरे आईपीएल टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण क्षेत्रीय भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ और स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला पर किया जाएगा। इनके अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषा प्लेटफार्मों में स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी, स्टार स्पोर्ट्स 1 मलयालम, सुवर्णा प्लस (कन्नड़), जलसा मूवीज (बंगाली), मां मूवीज (तेलगु), स्टार प्रवाह एचडी (मराठी), स्टार गोल्ड, स्टार गोल्ड एचडी, विजय सुपर एसडी, एशियानेट प्लस (रविवार के मैच)।
इन चैंनल के माध्यम से आप अपने चहेते स्टार को एक बार फिरसे आईपीएल के मंच में देख सकेंगे( Ipl 2022 live Streaming) इस लेख में इतना ही आपसे फिर मिलते है किसी और लेख में तब तक आप कमेंट में बताइए कि आप किसको आज के मैच में जीत दिला रहे है