अपने हाइट और गेंदबाजी के लिए मसहूर न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन पिछले आईपीएल सत्र में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे उनका काफी रकम भी ऑक्शन में मिली थी वह क्रिश मोरिष के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे लेकिन उन्होंने इस साल के आईपीएल में न खेलने का फैशला लिया है उनका कहना है कि वो कुछ समय बायो बबल से बाहर रहकर अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते है और अपने खेल को और निखारना चाहते है जिस वजह से उन्होंने अपने आप को लीग से बाहर रखने का फैशला लिया है
काइल जैमीसन का आईपीएल में बल्लेबाजी से प्रदर्शन
काइल जैमीसन अभी तक आईपीएल में कुल 9 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 7 परियों में बल्लेबाजी करते हुए 16.25 की औषत रन गति से 65 रन बनाए है जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 118.18 रहा है और उनका सर्वाधिक स्कोर 16 रन रहा उन्होंने इन परियो के दौरान 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए
काइल जैमीसन का आईपीएल में गेंदबाजी से प्रदर्शन
काइल जैमीसन ने 9 मैच में 9 परियों में गेंदबाज़ी की है जिसमे उन्होंने 168 गेंद फेंकी और 269 रन लुटाये है उनका इकॉनमी रेट इस दौरान 9.61 रहा और उनका गेंदबाजी औषत 29.89 रहा उन्होंने विपक्षी टीम के कुल 9 विकेट झटके
इस लेख में हमने क्या जाना
इस लेख में हमने काइल जैमीसन के आईपीएल 2022 में न खेलने की वजह जानी और जाना कि उनको आईपीएल में कितने कीमत में खरीदा गया था और हमने जाना उनके परफॉर्मेन्स के बारे में काइल जैमीसन टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार गेंदबाज है उन्होंने अपने शुरुआती कैरियर में जी कई उपलब्धि हासिल कर चुके है आपको लेख कैसा लगा जरूर बताना नीचे कमेंट्स में फिर मिलते है किसी और जानकारी को लेके तब तक के लिए सुक्रिया