नमस्कार आपका स्वागत है आज हम दुनियाभर की क्रिकेट टीम की (icc rankings) आईसीसी रैंकिंग के बारे में बात करेंगे और आंकड़ो के माध्यम से जानेंगे कि 16 जनवरी 2022 को जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग में कौन सी टीम क्रिकेट के सभी प्रारूप में कौन से पायदान पर रही
Icc rankings:टेस्ट क्रिकेट की लेटेस्ट रैंकिंग
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉरमेट यानी कि टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2736 पॉइंट्स और 119 रेटिंग के साथ शिर्ष स्थान पर मौजूद है वही न्यूज़ीलैंड की टीम 3264 पॉइंट्स और 117 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है
बात करें तीसरे पायदान की तो भारतीय टीम हालही में दक्षिण अफ्रीका से सीरीज हारकर 3717 पॉइंट्स और 116 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर है वही इंग्लैंड की टीम 4151 पॉइंट्स और 101 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है बात करें पांचवे स्थान की तो हालही में सीरीज जीत कर दक्षिण अफ्रीका 5 स्थान पर मौजूद है पाकिस्तान,श्रीलंका,वेस्टइंडीज, बंगलादेश ,ज़िम्बाम्बे ये है टेस्ट की टॉप 10 टीम की रैंकिंग
वनडे क्रिकेट की लेटेस्ट रैंकिंग
अगर बात करें कि क्रिकेट के 50 ओवर की क्रिकेट की तो न्यूज़ीलैंड की टीम 2054 पॉइंट्स और 121 रेटिंग के साथ (icc rankings)आईसीसी रैंकिंग्स में शिर्ष पर मौजूद है दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम 3793 पॉइंट्स और 119 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 3244 पॉइंट और 116 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है
बात करे इंडियन टीम की तो इस फॉरमेट में टीम इंडिया 3624 पॉइंट्स और 113 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है बात करें पांचवे स्थान की तो दक्षिण अफ्रीका 2459 पॉइंट्स और 98 रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर मौजूद है बाकी के स्थान पर पाकिस्तान ,बंगलादेश,वेस्टइंडीज,श्रीलंका ,अफगानिस्तान,नीदरलैंड, आयरलैंड,स्कॉटलैंड ,ज़िम्बाब्वे,ओमान मौजूद है
Read also: हार्दिक पांड्या क्रिकेट कैरियर इन्फो, स्टैट्स ,जन्म स्थान,रिकार्ड्स और उनकी नई आईपीएल टीम की जानकारी
सबसे छोटे फॉरमेट यानी कि टी 20 की रैंकिंग
बात करें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉरमेट टी 20 की तो इंग्लैंड की टीम इस फॉरमेट में 9354 पॉइंट्स और 275 रेटिंग के साथ icc
rankings)आईसीसी रैंकिंग्स में शिर्ष स्थान पर मौजूद है बात करें टीम इंडिया की तो इस फॉरमेट में टीम इंडिया 9627 पॉइंट्स और 267 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है पाकिस्तान की टीम इस फॉरमेट में 12207 पॉइंट्स और 265 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है न्यूज़ीलैंड की टीम 9707 पॉइंट्स और 255 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है
दक्षिण अफ्रीका की टीम 8858 पॉइंट्स और 253 रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर मौजूद है बात करे इस बार के टी 20 चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया की तो वो 9927 पॉइंट्स और 248 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर मौजूद है बाकी की टीम अफगानिस्तान,श्रीलंका,बंगलादेश, वेस्टइंडीज,ज़िम्बाम्बे, नेपाल,आयरलैंड ,स्कॉटलैंड,यूएई,नामीबिया,ओमान ,नीदरलैंड,पापुआ न्यू गिनी
Read also :Ind vs wi :सूर्यकुमार यादव ने अपने छठे वनडे मैच में तोड़े कई दिग्गजों के रेकॉर्ड बने नंबर वन
मुझे आशा है कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट में जरूर विजिट करें