नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे एक और खास लेख में। दोस्तों आज की इस लेख में हम जानेंगे कि पंजाब किंग्स ने (Punjab kings new captain) अपना नया कप्तान किसे बनाया है
Punjab kings new captain:पंजाब किंग्स ने चुना अपना नया कप्तान
दोस्तों पंजाब किंग्स के पिछले वर्ष के कप्तान केएल राहुल थे। ऐसे में केएल राहुल के टीम से जाने के बाद पंजाब किंग को।(Punjab kings new captain) एक कप्तान की जरूरत थी।
शिखर धवन का भी नाम चल रहा था। साथ में मयंक अग्रवाल का भी नाम चल रहा था क्योंकि शिखर धवन पहले भी कप्तानी कर चुके हैं और आईपीएल में काफी अनुभव भी शिखर धवन के पास है। शिखर धवन कई फ्रेंचाइजी के लिए भी खेल चुके हैं। लेकिन पंजाब किंग्स ने । मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है।
केएल राहुल के जाने के बाद मयंक अग्रवाल। को 12 करोड़ में टीम ने रिटेन किया था। साथ मे अर्शदीप सिंह को भी 4 करोड़ में रिटेन किया था मयंक अग्रवाल केएल राहुल के। ना रहने पर पंजाब किंग की पहले भी कप्तानी कर चुके हैं।
पंजाब किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल का योगदान काफी अच्छा रहा है। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए काफी रन बनाए हैं। ऐसे में पंजाब किंग का मयंक अग्रवाल के ऊपर भरोसा दिखाना। लाजमी बन जाता था। और ऐसा ही हुआ पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी (Punjab kings new captain) अपना नया कप्तान चुनकर
मयंक अग्रवाल का आईपीएल कैरियर
मयंक अग्रवाल ने आईपीएल में 100 मैच खेले है उन्होंने 95 इंनिंग में 2135 रन बनाए है जिसमे उनकी औषत की बात करें तो 23.46 की रही है उन्होंने 135.73 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है जसमे 1 सतक और 11 पचास सामिल है पिछले दो आईपीएल सीजन में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है
पंजाब किंग्स के द्वरा इस साल खरीदे गए खिलाड़ियों की सूची
- शिखर धवन- 8.25 करोड़ रुपये
- कैगिसो रबाडा- 9.25 करोड़ रुपये
- जॉनी बेयरस्टो- 6.75 करोड़ रुपये
- राहुल चाहर- 5.25 करोड़ रुपये
- शाहरुख खान- 9 करोड़ रुपये
- हरप्रीत ब्रार- 3.8 करोड़ रुपये
- प्रभसिमरन सिंह- 60 लाख रुपये
- जितेश शर्मा- 20 लाख रुपये
- इशान पोरेल- 25 लाख रुपये
- लियाम लिविंगस्टन- 11.50 करोड़ रुपये
- ओडीन स्मिथ- 6 करोड़ रुपये
- संदीप शर्मा- 50 लाख रुपये
- राज बावा- 2 करोड़ रुपये
- ऋषि धवन- 55 लाख रुपये
- वैभव अरोड़ा- 2 करोड़ रुपये
- अंश पटेल- 20 लाख रुपये
- ऋतिक चटर्जी- 20 लाख रुपये
- बलतेज ढांडा- 20 लाख रुपये
- बेनी हॉवेल- 40 लाख रुपये
- भानुका राजपक्षा- 50 लाख रुपये
- अथर्व ताएडे- 20 लाख रुपये
- नाथन इलिस- 75 लाख रुपये
- प्रेरक मांकड़- 20 लाख रुपये