नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका एक और खास न्यूज़ में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल शुरू होने से पहले अच्छी खबर सामने आई है ( Ruturaj injury update)टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुरज गायकवाड़ अब पूरी तरह फिट हो चुके है और वह IPL के ओपनिंग मैच यानी कि चेन्नई बनाम कोलकाता के लिए उपलब्ध रहेंगे.
चेन्नई फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने यह बड़ी अपडेट दी है एक स्पोर्ट्स न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत के दौरान विश्वनाथन ने बताया कि ऋतुराज पूरी तरह फिट हैं और वह बाकी खिलड़ियों के साथ सूरत में आईपीएल की तैयारी शुरू कर चुके हैं.
Ruturaj injury update: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हुए थे चोटिल
ऋतुराज गायकवाड़ श्रीलंका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के पहले ही चोटिल हो गए थे (Ruturaj injury update). उन्हें अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगी थी इस वजह से वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज के ठीक पहले भी ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना संक्रमित हो गए थे.
रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रमुख खिलाड़ी हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. यही कारण है कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने नीलामी से पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन कर लिया था.
चेन्नई की टीम सूरत के लाला भाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में आईपीएल 2022 की तैयारी कर रही है. रविवार को यहाँ ऋतुराज गायकवाड़ भी नजर आए. चेन्नई सुपरकिंग्स ने गायकवाड़ की अभ्यास के लिए जाते समय की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया में शेयर किया है
दीपक चाहर के खेलने में अभी भी सस्पेंस बरकरार
चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के आईपीएल 2022 में खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. चोटिल होने के बाद अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं.नेशनल क्रिकेट एकेडमी से 100 फीसदी फीट होने के सर्टिफिकेट के बाद ही दीपक चाहर
आईपीएल के लिए उपलब्ध हो पाएंगे. फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स टीम को उनकी फिटनेस अपडेट का इंतजार है. बता दें कि चाहर इस आईपीएल मेगा ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे. चेन्नई ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा था.इस खबर में इतना ही मिलते है किसी और खबर में तब तक के लिए सुक्रिया